भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं जीवन-सत्ता दुर्निवार ( दशम सर्ग) / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 15 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं जीवन-सत्ता दुर्निवार
मरु, हिम-प्रदेश, जलनिधि-तल में, गिरि-श्रृंगों पर करती विहार
 
ज्वालामुखियों के अंचल में
दूरस्थ गगन, तारक-दल में
रवि, शशि, दस दिशी द्योमंडल में
मेरी चिति-किरणों का प्रसार
 
मैं बुझ-बुझकर बुझ सकी नहीं
थक गया मरण, मैं थकी नहीं
शत प्रलय उठे, मैं झुकी नहीं
दृढ लिए अमरता का विचार
 
तुम मेरी लय पर रहे नाच
मैं रखती जाती जाँच-जाँच
हीरे, मोती, कंकड़ कि काँच
सब में निज गति का गूँथ तार

मैं जीवन-सत्ता दुर्निवार
मरु, हिम-प्रदेश, जलनिधि-तल में, गिरि-श्रृंगों पर करती विहार