भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मै पाऊँ तुमको जिधर भी निगाह करता हूँ / त्रिपुरारि कुमार शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:28, 26 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मै पाऊँ तुमको, जिधर भी निगाह करता हूँ
मै जानबूझकर कोई गुनाह करता हूँ

किए हैं वक़्त ने जो ज़ुल्म मेरे साथ कई
उन्हें मैं याद करूँ जब भी आह करता हूँ

मेरी निगाह पे छाई है ये पलकें किसकी
मै अपनी नज़्म से ख़ुद ही निक़ाह करता हूँ

हरेक पल मै तुम्हें देखता मंज़िल की तरह
किसी भी सम्त अगर अपनी राह करता हूँ

वो नूर ग़ैर की आ~मखों का है वो मेरा कहाँ
बुझे दीये से उजालों की चाह करता हूँ