भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मोम को पत्थर बताइये / आनन्द किशोर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 17 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनन्द किशोर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसने कहा कि मोम को पत्थर बताइये
छोटी सी पिन को आप न ख़न्जर बताइये

सहते रहे हो आप अगर आज तक सितम
ख़ामोश क्यूँ रहे हो ये खुलकर बताइये

कहने को जीतने का सभी को है चाव पर
किसको हुआ ख़िताब मयस्सर बताइये

क़ातिल कोई छिपा है इन आँखों में आपकी
हाथों में किसके आप का ख़न्जर बताइये

झूटी ख़बर न दीजिए मंज़िल की आप यूँ
बिन जाए ही वहाँ का न मन्ज़र बताइये

मिलता है इस सवाब का ईनाम दोस्तो
भटके हुओं को रास्ता जाकर बताइये

होना है क्या, लिखा न लकीरों के जाल में
हाथों को देखकर न मुक़द्दर बताइये

देखा था आसमाँ में, उछाला गया था जब
फेंका था किसने आप ये पत्थर बताइये

'आनन्द' दीजिये न हवा झूट को कभी
लेकिन सदाक़तों को बराबर बताइये