भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मौसम / हरेराम बाजपेयी 'आश'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
 
|संग्रह=बिना किसी फ़र्क के / हरेराम बाजपेयी 'आश'
 
|संग्रह=बिना किसी फ़र्क के / हरेराम बाजपेयी 'आश'
 
}}
 
}}
{{KKCatGeet}}
+
{{KKCatGhazal}}
 
<poem>
 
<poem>
 
जब-जब मौसम सर्द हुआ करता है,  
 
जब-जब मौसम सर्द हुआ करता है,  

19:25, 13 फ़रवरी 2020 के समय का अवतरण

जब-जब मौसम सर्द हुआ करता है,
तन में मीठा-मीठा दर्द हुआ करता है।

मौसम क्या है कुदरत का एक सिपाही है,
जो कुदरत को जीते वह मर्द हुआ करता है।

दिल तो आदी हो गया वेदनाएँ सहने का,
तन की नाजुकता पर क्यों गर्द उड़ा करता है।

वर्षों से बर्फ जमी पानी किस्मत की चोटी पर,
कोई सूरज बहके भी तो क्या फर्क हुआ करता है।

थोड़ी-सी गरमाहट पा लेने को, क्यों 'आश' बताओ,
ताजमहल-सा तन अकसर मुमताज़ हुआ करता है।

जब-जब मौसम सर्द हुआ करता है,
तन में मीठा-मीठा दर्द हुआ करता है॥