भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यही कह रहे हैं सभी अज्म वाले / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:04, 29 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव }} {{KKCatGhazal}} <poem> यही कह रहे है...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यही कह रहे हैं सभी अज्म वाले
मुझे आजमा ले मुझे आजमा ले

यहाँ सच का जैसे रिवाज उठ गया है
सभी ने जुबां पर लगाए हैं ताले

न मंदिर से निस्बत न मस्जिद से रिश्ता
जले घर मैं चूल्हा, मिलें दो निवाले

भरोसा है या रब तिरी रहमतों का
ये जीवन की कश्ती है तेरे हवाले

पडोसी है भूखा ये सोचा नहीं है
तो किस काम के हैं ये मस्जिद शिवाले

किसी माँ का दिल कैसे ये सह सकेगा
कि बच्चों का घर और खाने के लाले

यहाँ हर कदम फूंक कर होगा रखना
सिया हर कदम पे हैं मकड़ी के ज़ाले