भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद / प्रताप नारायण सिंह

Kavita Kosh से
Pratap Narayan Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:27, 7 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन का आँगन सूना पाकर,
दबे पाँव , चुपके चुपके से -याद चली आती है अक्सर।

कभी आँख में भर कर आँसू
कभी मधुर मुस्कान सजाये
कितने ही बीते लमहों को
लाती अपने काँध बिठाये
एकाकी से धूमिल पल को चमका देती पुनः रंग भर
दबे पाँव, चुपके चुपके से -याद चली आती है अक्सर

कल कल बहती चंचल नदिया
झर झर थी झरती पुरवाई
झूलों पर चढ़कर सावन के
पेंग बढ़ाती थी तरुणाई
सपने आसमान छूने के वह अपनी आँखों में भरकर
दबे पाँव, चुपके चुपके से - याद चली आती है अक्सर

यौवन-पथ के कदम कदम पर
मिले फूल भी, कुछ काँटे भी
मिलन-विरह, उल्लास-हताशा
कोलाहल भी, सन्नाटे भी
अनुकूल और प्रतिकूल सदाथे चलते धूप-छाँव बनकर
दबे पाँव, चुपके चुपके से- याद चली आती है अक्सर

कितना कुछ ही साथ बाँधकर
पथ में ले चलना चाहा था
कितनी बार झूठ से सच को
स्वारथ में छलना चाहा था
कभी कुल्हाड़ी खुद ही हमने मारी थी अपने पैरों पर
दबे पाँव, चुपके चुपके से -याद चली आती है अक्सर

खोने पाने के कितने पल
छोटी छोटी कई कथाएँ
हर्ष, प्राप्ति का मनचाहे के
असफलता की कई व्यथाएँ
आकर खड़ी सामने होतीं इक दूजे की बाहें धरकर
दबे पाँव, चुपके चुपके से -याद चली आती है अक्सर