भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूनेस्को की गाड़ी / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:26, 16 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=राजधा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी भीड़ भरे बाज़ार में या किसी
सुदूर देहात की कच्ची सड़कों पर ‘यूनेस्को’ लिखी गाड़ी
देखता हूँ जब भी, सोचता हूँ
अन्दर गंभीर सा दिखने वाला आदमी
रुपयों भरा थैला लेकर तलाश रहा है मुझे
डायरेक्ट ‘मैन टू मैन’ बाँटना चाहता है
खर्चा-पानी
मोहभंग हो चुका है उनका सरकारी मिशनरी से
क़िस्म-क़िस्म के घोटालो की ख़बरों से
आजिज है वह
उठ गया है उनका भरोसा एन०जी०ओ० से

वह तलाश रहा है मुझे
बाढ़-पीड़ित होने के कई प्रमाण सहेज रखे है मैने
जिनेवा और कोपेनहेगन की फ़ंडो के लिए

चाहता हूँ मैं उससे कुशल-क्षेम बतियाना
अपनी क़ाबिलियत की कुछ टिप्स देना

अक्सर यही होता है
जब भी नज़र आती है
यूनेस्को की गाड़ी
चन्द ही लम्हों में हो जाती है
आँखों से ओझल !