भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये आवाज़ें कुछ कहती हैं-5 / तुषार धवल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 13 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुषार धवल |अनुवादक=ये आवाज़ें कुछ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब सभी मकसद हाथ आ चुके होंगे
उनका खोखलापन दिखेगा अधिक उचाट
जादू भरे उस हाथ तक दौड़ का मक़सद भी बे मक़सद हो जाएगा

नहीं पुल मत दो मुझे आसान अंजामों तक
मैं उतर कर जाऊँगा डूब कर जाऊँगा
मेरे सपनों में ज़िद है भूख है
और इन हज़ार सन्नाटों के लाखों बुलबुलों में उभर रही वे फुसफुसाहटें हैं मेरे पास
वे हज़ारों हारे हुए हाथ भी जो मुट्ठियों में तनना भूल गए हैं

मैंने मलबों को हटा कर देखा है मानव के उस जीवाष्म की आँखों में
जिनमे दया है लोभ पर टिकी हुई
असुरक्षित और तभी हिंसक
इन नीतियों के
फुटकर फलसफों पर

उनकी आँखों में अन्तहीन झुग्गियाँ हैं मेरे वर्तमान की