भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यों निगाहें थीं शरमा गयीं / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 25 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यों निगाहें थीं शरमा गयीं
मछलियाँ जैसे बल खा गयीं

प्यार में मर भी न पाये हम
याद बातें कई आ गयीं

कुछ तो ऐसी ही थीं सूरतें
जिनपे नज़रें हमेशा गयीं

कोई ऐसे में जाता, भला!
बदलियाँ सामने छा गयीं

गंध कैसे छिपेगी, गुलाब!
ये पँखुरियाँ उन्हें भा गयीं