भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राज़ इस दिल का ज़माने को बताने आयी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:30, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राज़ इस दिल का ज़माने को बताने आयी।
चश्मे नम आज मुझे फिर है रुलाने आयी॥

रात ने चाँद की शम्मा को जला रक्खा है
लोन परवानों के ज़ख़्मों पर लगाने आयी॥

सिर्फ़ भँवरों की मुहब्बत में मुब्तिला है हुआ
फिर भी तितली है उसी गुल को लुभाने आयी॥

शब अँधेरी है बड़ी दूर है मंजिल मेरी
कोई उम्मीद मुझे राह दिखाने आयी॥

एक मीठी-सी कसक जाग उठी सीने में
मेरी तनहाई मुझे मुझसे मिलाने आयी॥

ख़्वाब है सिर्फ़ तसव्वुर है और खामोशी
गीत बे लफ़्ज़ हवा मुझको सुनाने आयी॥

रूठ कर आफ़ताब है छुपा समन्दर में
भोर लहरों पर चढ़ी उसको मनाने आयी॥