भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लगती आज पतंग पिया / अर्चना पंडा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 2 मार्च 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना पंडा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डोर हो तुम मैं तुमसे जुड़कर लगती आज पतंग पिया
हिचकोले खाते देखूँ आकाश तुम्हारे संग पिया

तुम बिन प्राणों के बिन होकर धरती से तकती अम्बर
संग तुम्हारा पाते ही खिल जाते मेरे अंग पिया

ऊँचा खूब उड़ाते मुझको गिरने पर तुम ही थामो
यों ही साथ रहे तो कोई हारे कभी ना जंग पिया

होश नहीं रहता है मुझको साथ तुम्हारे जब होती
मैं पगली-दीवानी डोलूँ जैसे पी हो भंग पिया

तेरा सँग जो छूटा तो मैं जाने कहाँ खो जाऊँगी
एक जनम क्या जनम-जनम तक रहना मेरे संग पिया