भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वसंत एक तुलना / पंकज सुबीर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज सुबीर }} <poem> वसंत तुमसे अलग नहीं है ..., वसंत तु...)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=पंकज सुबीर
 
|रचनाकार=पंकज सुबीर
}}
+
}}{{KKAnthologyBasant}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
वसंत तुमसे अलग नहीं है ...,
 
वसंत तुमसे अलग नहीं है ...,

18:52, 28 मार्च 2011 के समय का अवतरण

वसंत तुमसे अलग नहीं है ...,
वसंत तुमसे सचमुच अलग नहीं है ।
दूर कहीं कुहुक रही है कोयल,
मुझे एसा लग रहा है
तुम ऑंगन में खड़ीं
अपनी मीठी आवाज़ में
मुझे पुकार रही हो ।
फाल्गुनी हवाऐं मुझे छूकर जा रही हैं
ठीक वैसे ही ,
जैसे तुम प्यार से मुझे छूकर
दूर कर देती हो ,
युगों की थकान ।
आम्र वृक्ष मँजरियों से लदे हैं ,
तुम भी तो एसी ही हो ,
प्रेम और स्नेह से लदी हुई
हमेशा ।
खेतों में फूल रही है सरसों
चटख़ पीली ,
या कि तुमने फैलाई है
अपनी हरे बूटों वाली
पीली साड़ी
धोकर सुखाने के लिये ।
धरती अपनी संपूर्ण उर्वरा शक्ति
समर्पित कर रही है ,
खेतों में खड़ी फ़सलों के पोषण के लिये ,
तुम भी तो एसा ही करती हो ।
वसंत तुमसे अलग नहीं है
'माँ ' वसंत तुमसे सचमुच अलग नहीं है ।