भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वहशत दीवारों में चुनवा रक्खी है / 'साक़ी' फ़ारुक़ी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वहशत दीवारों में चुनवा रक्खी है
मैं ने घर में वुसअत-ए-सहरा रक्खी है

मुझ में साथ समंदर शोर मचाते हैं
एक ख़याल ने दहशत फैला रक्खी है

रोज़ आँखों में झूठे अश्क बलोता हूँ
ग़म की एक शबीह उतरवा रक्खी है

जाँ रहती है पेपर-वेट के फूलों में
वरना मेरी मेज़ पे दुनिया रक्खी है

ख़ौफ़ बहाना है ‘साक़ी’ नग़मे की लाश
एक ज़माने से बे-पर्दा रक्खी है