भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वही की वही है कहानी अभी तक / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:14, 19 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=अंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वही की वही है कहानी अभी तक
है दिल पर तेरी हुक्मरानी अभी तक

कहीं से कहीं उम्र पहुंची है तेरी
है चेहरा मगर ज़ाफरानी अभी तक

वो बख़्शे हुए ज़ख़्म अब भी हरे हैं
सम्हाले है दिल वो निशानी अभी तक

बज़ाहिर हुई दोस्ती पहले जैसी
मगर दिल में है बदगुमानी अभी तक

बिना बात के रूठ जाती है अब भी
गई है न आदत पुरानी अभी तक
 
न जाओ सफेदी पे मेरी न जाओ
लहू में है वो ही रवानी अभी तक

सुबह से हुई दोपहर, बैठे बैठे
न आया मगर चाय-पानी अभी तक

न कोई सितम हम पे ढाया, ‘अकेला’
है उनकी बड़ी मेह्रबानी अभी तक