भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वादा कर भरमाया तो / गोपाल कृष्ण शर्मा 'मृदुल'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वादा कर भरमाया तो।
झूठी कसमें खाया तो।।

कल तक टेढ़ा-मेढ़ा था,
आज चलो मुस्काया तो।।

पछताना ही होगा फिर,
अवसर पकड़ न पाया तो।।

जेब रही महफूज़ भले,
उसने हुनर दिखाया तो।।

आखि़र उसका क्या मतलब,
ग़्ाुस्सा नज़र न आया तो।।

साथ निभाया अगर नहीं,
कुछ दिन दिल बहलाया तो।।

फिर न कहूँगा ग़ज़ल कभी,
तुमसे दाद न पाया तो।।