भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे ही हैं जीवन में अपने! / रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे ही हैं जीवन में अपने!

जो अंतिम क्षण बैठ सिरहाने,
हमें सुनावें कोमल गाने,
स्नेह-करों से थुपक, बुलावें नींद-लिये अंगूरी सपने!
वे ही हैं जीवन में अपने!

कोमल तकिए पर सिर रख कर-
व्यजन झलें, हौले मृदु-मन्थर!
पलक नींद से लगी-कि चिन्तातुर नाड़ी को लगे परखने!
वे ही हैं जीवन में अपने!

हमें देख जो रहते हरषे
चन्द्र-किरण-चुम्बिता लहर से!
लख उतरा मुख-लग जाते हें अन्तिम दीप-शिखा से कँपने!
वे ही हैं जीवन में अपने!