भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वो अपने चेहरे में सौ अफ़ताब रखते हैं / हसरत जयपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
 
}}
 
}}
 
वो अपने चेहरे में सौ अफ़ताब रखते हैं <br>
 
वो अपने चेहरे में सौ अफ़ताब रखते हैं <br>
इस लिये तो वो रुख़ पे नक़ाब रखते हैं <br><br>
+
इसीलिये तो वो रुख़ पे नक़ाब रखते हैं <br><br>
  
वो पास बैठे तो आती है दिलबरुबा ख़ुश्बू <br>
+
वो पास बैठे तो आती है दिलरुबा ख़ुश्बू <br>
 
वो अपने होठों पे खिलते गुलाब रखते हैं <br><br>
 
वो अपने होठों पे खिलते गुलाब रखते हैं <br><br>
  

18:19, 13 सितम्बर 2009 का अवतरण

वो अपने चेहरे में सौ अफ़ताब रखते हैं
इसीलिये तो वो रुख़ पे नक़ाब रखते हैं

वो पास बैठे तो आती है दिलरुबा ख़ुश्बू
वो अपने होठों पे खिलते गुलाब रखते हैं

हर एक वर्क़ में तुम ही तुम हो जान-ए-महबूबी
हम अपने दिल की कुछ ऐसी किताब रखते हैं

जहान-ए-इश्क़ में सोहनी कहीं दिखाई दे
हम अपनी आँख में कितने चेनाब रखते हैं