भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो बकरा फिर अकेला पड़ गया है / शारिक़ कैफ़ी

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:13, 4 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शारिक़ कैफ़ी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> वो ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो बकरा फिर अकेला पड़ गया है
कि मेरा हाथ भी
डोंगे में अच्छी बोटियों को ढूंढता है

वो ही बकरा
खड़ा रक्खा गया है जिस को कोने में निगाहों से छुपाकर
वो जिसकी ज़िंदगी है मुनहसिर इस बात पर
कि हम खायेंगे कितना
और कितना छोड़ देंगे बस यूँही अपनी प्लेटों में

अभी कुछ देर पहले मैं खड़ा था पास जिसके
और जिसके जाविये से देख कर महफ़िल को
आँखें डबडबा आईं थी मेरी

मगर वो पल कभी का जा चुका है
कि अब हूँ मेज़ पर मैं
और मेरा हाथ भी डोंगे में अच्छी बोटियों को ढूंढता है
वो बकरा फिर अकेला पड़ गया है