भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शोक सभा का आयोजन है / मनोज जैन 'मधुर'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:26, 15 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज जैन 'मधुर' |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शोक सभा का आयोजन है
सब कहते हैं
हम बोलेंगे।

आँखों में घड़ियाली आँसू
कोयल -सी तानें
बोली में।
दिखें आचरण मर्यादा में
घातें ही घातें
झोली में।
हवा जिधर बहकर
जायेगी हम भी उसके
संग हो लेंगे।

ऊपर शहद चढ़ाकर
सबने भीतर से
कड़वाहट बाँटी।
जिससे जितनी बनी
जनम भर
बढ़चढ़ कर जड़ काटी।
चाम सरीखे मढ़े ढोल पर
पोल नहीं
अपनी खोलेंगे।

जीवन को शर्तों में बाँधा
मरने पर सौंपेंगे
अम्बर।
बकुल वृत्ति को ढाँके तन में
दीख रहे हैं
सब पैगम्बर।
न्याय तुला पर निजता
अपनी कभी नहीं
अपनी तौलेंगे।