भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शोर-ए-तूफ़ान-ए-हवा है बे-अमाँ सुनते रहो / शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:23, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शोर-ए-तूफ़ान-ए-हवा है बे-अमाँ सुनते रहो
बंद कूचों में रवाँ है ख़ून-ए-जाँ सुनते रहो

कान सुन होने लगे हैं अपने गोश-ए-होश से
सुर्ख़ परियों की सदा दामन-कशां सुनते रहो

गर्मी-ए-आवाज़ को शोला बना कर फूल सा
दूर तक हद्द-ए-नज़र तक राएगाँ सुनते रहो

शोरिश-ए-बहार-ए-करम में माही-ए-मिशअल कहाँ
जिस्म-ए-शब में दिन की धड़कन बे-गुमाँ सुनते रहो

गाढ़ी तारीकी में भारी बर्ग-ए-ख़्वाहिश की महक
मिस्ल कौंदे के मकाँ अंदर मकाँ सुनते रहो