Last modified on 17 सितम्बर 2021, at 14:10

श्रीकांत वर्मा

श्रीकान्त वर्मा
ShreekantVerma.jpg
जन्म 18 सितम्बर 1931
निधन 25 मई 1986
उपनाम
जन्म स्थान बिलासपुर, छत्तीसगढ़
कुछ प्रमुख कृतियाँ
भटका मेघ (1957), मायादर्पण (1967), दिनारम्भ (1967), जलसाघर (1973), मगध (1984)।
विविध
1973 में मध्यप्रदेश सरकार का 'तुलसी पुरस्कार'; 1983 में 'आचार्य नन्ददुलारे वाजपेयी' पुरस्कार; 1980 में 'शिखर सम्मान'; 1984 में कविता पर केरल सरकार का कुमार आशान पुरस्कार; 1987 में मगध नामक कविता संग्रह के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार। साहित्यिक पत्रिका "कृति" के सम्पादक रहे।
जीवन परिचय
श्रीकांत वर्मा / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता-संग्रह

प्रतिनिधि रचनाएँ