भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सत्य हो सकता परेशान पराजित तो नहीं / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:12, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सत्य हो सकता परेशान पराजित तो नहीं
उसके दुश्मन हैं बहुत फिर भी सशंकित तो नहीं

कोई बुधिराम, सुलेमान कोई डेविड है
नाम बेशक हैं जुदा रक्त विभाजित तो नहीं

एक मजदूर का अपना वजू़द होता है
वेा किसी पद, किसी ओहदे पे सुशोभित तो नहीं

रोज़ ईमान का सौदा यहाँ पे होता है
दोष इतना है वो ग़रीब है शापित तो नहीं

एक अदना के पास भी बड़ा दिल हो सकता
वेा खुदाई की तरफ़ से कहीं वंचित तो नहीं

देखना है जो बगा़वत पे उतर आया है
अपने अहलो-अवाल से कहीं चिंतित तो नहीं