भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सदियों से हुई रहज़नी तारीकिये शब् में / सादिक़ रिज़वी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सादिक़ रिज़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> सदियों से ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:02, 7 दिसम्बर 2011 के समय का अवतरण

सदियों से हुई रहज़नी तारीकिये शब् में
कुछ फर्क़ नहीं लगता हमें तब में और अब में

हक़गो को खुदादाद मिला करती है क़ुव्वत
ईसार का जज़्बा नहीं होता कभी सब में

पत्थर के सनम देखा नहीं तुझको पिघलते
मोम आसा सिफत पाई है मख्लूक़ ने रब में

उल्फत की नहीं पा सके मंज़िल वो कभी भी
इज़हारे-मोहब्बत जो अदा करते हैं लब में

क्यों कर वो गुनाहों के अँधेरे में घिरा है
मिलती तो नहीं खोट कहीं उसके नसब में

होते जो तबीब अच्छे तो बन जाते मसीहा
यूं मक्खियाँ मारा नहीं करते वो मतब में

माँ-बाप मेरा नाम न क्यों कर रखें 'सादिक़'
बाईस को पैदा जो हुआ माहे-रजब में