भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथ तेरा अगर नहीं होता / विकास जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साथ तेरा अगर नहीं होता
हमसे इतना सफ़र नहीं होता

धूप है राह में उसूलों की
इसमें कोई शजर नहीं होता

लोग क्या क्या खरीद लेते हैं
बस हमीं से गुज़र नहीं होता

सामना ज़िन्दगी से करने का
हर किसी में हुनर नहीं होता

हम अगरचे सहेजते कुदरत
मौसमों का कहर नहीं होता

अब तो आदी से हो गए हैं हम
हादसों का असर नहीं होता

दिल यूं लगते क़रीब हैं लेकिन
रास्ता मुख़्तसर नहीं होता

गर वफ़ा ही मिली जो होती तो
आदमी दर-ब-दर नहीं होता