भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिंधु के विस्तार में सम्मुख कई मंझधार हैं / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:14, 19 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिंधु के विस्तार में सम्मुख कई मझधार हैं
है सुरक्षित नाव पर खण्डित हुए पतवार हैं

कौन कर्त्तव्यों के काँटे शीश पर धारण करे
सबकी ढपली के चहेते राग तो अधिकार हैं

वे क्षितिज के पास ललछौंहे-से कुछ बादल दिखे
कौन जाने रात के या प्रात के आसार हैं

तीस से ऊपर हुई है उम्र अपनी दोस्तो
आजतक अवलंब बिन चलने में हम लाचार हैं

गाँव ख़ुशहाली का कितनी दूर है कोई कहे
थक गए हैं पाँव चलते-चलते हम बेज़ार हैं