भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम आगही इश्क़ का अफ़्साना कहेंगे / 'फना' निज़ामी कानपुरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:03, 26 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='फना' निज़ामी कानपुरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम आगही इश्क़ का अफ़्साना कहेंगे
कुछ अक़्ल के मारे हमें दीवाना कहेंगे

रहता है वहाँ ज़िक्र-ए-तुहूर ओ मय-ए-कौसर
हम आज से काबा को भी मय-ख़ाना कहेंगे

उनवान बदल देंगे फ़क़त आप की ख़ातिर
हम जब भी कहेंगे ही अफ़्साना कहेंगे

परवाने को हम शम्मा समझते हैं सर-ए-शाम
हँगाम-ए-सहर-ए-शम्मा को परवाना कहेंगे

सर रख के तेरे पाँव पे हम करते हैं शिकवा
कुछ लोग इसे सज़्दा-ए-शुकराना कहेंगे

बन जाएगा अल्लाह का घर ख़ुद ही किसी दिन
फिलहाल ‘फ़ना’ दिल को सनम-ख़ाना कहेंगे