भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम इश्क़ में बरबाद हैं / राजा मेंहदी अली खान
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:17, 15 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा मेंहदी अली खान |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हम इश्क़ में बरबाद हैं बरबाद रहेंगे
दिल रोयेगा तेरे लिए आँसू न बहेंगे
सीने में छुपा रखेंगे हम राज़-ए-मुहब्बत
हम राज़-ए-मुहब्बत
ऐ जान-ए-वफ़ा तुझ से मुहब्बत न करेंगे
तुझे रुसवा न करेंगे
हम बरबाद रहेंगे...
क़िसमत से शिक़ायत है गिला तुझ से नहीं है
गिला तुझ से नहीं है
तू ने जो दिय दर्द वो हँस हँस के सहेंगे
हम बरबाद रहेंगे ...
ढूँढेंगी न अब तुझ को ये बेनूर निगाहें
ये बेनूर निगाहें
तू सामने भी आए तो देखा न करेंगे
हम बरबाद रहेंगे...