भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम बिना चीखे रह सकते नहीं / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:44, 28 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=सुबह आयेगी / विनोद तिवारी }} …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हम बिना चीखे रह नहीं सकते
दर्द कितना है कह नहीं सकते

बन गए हम भी घाट के पत्थर
साथ धारा के बह नहीं सकते

खण्डहर हो चले दुराग्रह भी
बूँदा-बाँदी से ढह नहीं सकते

हम भी बंदी हैं लाक्षागृह के
पर सरलता से दह नहीं सकते

वो जो दुख को बयान करते हैं
सोच दुख की वजह नहीं सकते

है बग़ावत की बू हवाओं में
लोग अब और सह नहीं सकते