भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरेक गाम उसी को मैं हमसफ़र समझा / मेहर गेरा

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:52, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
हरेक गाम उसी को मैं हमसफ़र समझा
वो एम शख्स जो मुझको न उम्र भर समझा

कभी तो अपना भी घर ग़ैर का लगा लेकिन
हरेक दिल को कभी मैंने अपना घर समझा

कभी न आने दिया इनको सीप से बाहर
मेरी अना ने अश्क़ को गुहर समझा

रहे-हयात में चलता रहा हूँ तेज़ बहुत
हमेशा खुद को हवाओं के दोश पर समझा

ठहर गया था युंही धूप में शजर के तले
वो रास्ता था जिसे मैंने अपना घर समझा।