भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
भीड़ छँटी तो पाया हमने यार हमारा उतरा है I
पर्वत-पर्वत , मैदाँ-मैदाँ , जंगल-जंगल से होकर
मीठा-मीठा जब आया तो खारा-खारा उतरा है I
आँखें जल्दी मूंदों सखियों और मुरादें माँगों भी
उधर देखिये ! आमसान से , टूटा तारा उतरा है I
छाप-छूप कर मेरे अपने शेर , मुझी से बोला वो
देखो-देखो 'दीप' इधर तो कितना प्यारा उतरा है I
</poem>