भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा में सनसनी है झूठ है क्या / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा में सनसनी है झूठ है क्या ।
फिज़ा भी अनमनी है झूठ है क्या ।।

परिन्दे ख़ौफ़ से सहमे हुए हैं
शहर इक छावनी है झूठ है क्या ।

लुटेरे घूमते हैं दिन-दहाड़े
ख़ुलासा रहज़नी है झूठ है क्या ।

हुई शहनाइयों की मातमी धुन
ख़ुशी भी कटखनी है झूठ है क्या ।

हमारी चीख़ से मुर्दे जगे हैं
मगर वह अनसुनी है झूठ है क्या ।

27-02-2015