भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ में लाठी पकड़ कर इश्क़ फ़रमाएँगे क्या / सय्यद फहीमुद्दीन

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 20 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सय्यद फहीमुद्दीन |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथ में लाठी पकड़ कर इश्क़ फ़रमाएँगे क्या
बाबा-जी कुछ और दिन भी आप जी पाएँगे क्या

डॉक्टर की फ़ीस का सुन कर मरीज़-ए-मोहतरम
ऑपरेशन से ही पहले कूच फ़रमाएँगे क्या

क़ीमतें दालों की भी बढ़ जाएँगी सोचा न था
लोग धक्कों के सिवा अब और कुछ खाएँगे क्या

रस्म-ओ-रह गो अफ़सरों से इस क़दर अच्छी नहीं
हम अगर मक्खन लगाएँ वो न लगवाएँगे क्या