भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ मेज के तले पसारे / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
Sheelendra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:15, 5 मार्च 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथ मेज के तले पसारे

हाथ मेज के तले पसारे
बैठीं भ्रष्ट कुर्सियाँ
उत्पीडन की बढती जातीं
रोज-ब-रोज अर्जियाँ

कई दशक से लम्बित वादों
के अनगिनत मामलें
बतलाते हैं बढे़ लक्ष्य से
कितने और फासले
अवलोकित हो रहीं प्रगति की
फर्जी सारणियाँ

बरसाती पानी के संग-संग
बही हजारों सड़कें
लँगड़ी लूली हुयी व्यवस्था
निजी स्वार्थ में पड़ के
सिक्कों के बल पर अनुमोदित
होतीं पत्रावलियाँ

कर्ज किसी का, नाम किसी के
दर्ज बैंक के खाते
बकरी -भेड़ लड़ी आपस में
थाने माल कमाते
खुरपी और कुदालों वाले
हाथों में हथकड़ियाँ