भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हार कर हिज्र-ए-ना-तमाम से हम / 'महशर' इनायती

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:35, 18 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महशर' इनायती }} {{KKCatGhazal}} <poem> हार कर हिज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हार कर हिज्र-ए-ना-तमाम से हम
चुपके बैठे हुए हैं शाम से हम

कैसे इतरा रहे हैं अपनी जगह
हो के मंसूब उन के नाम से हम

बस के दीवाना ही कहेंगे लोग
आशना हैं मज़ाक़-ए-आम से हम

उन की आँखों को जाम कह तो दिया
अब निगाहें लड़ाएँ जाम से हम

रूख़ पे ज़ुल्फें बिखेरे आ जाओ
लौ लगाए हुए हैं शाम से हम

नाम क्यूँ लें किसी के कूचे का
इक जगह जा रहे हैं काम से हम

उन को पाना है किस लिए ‘महशर’
बाज़ आएँ ख़याल-ए-ख़ाम से हम