भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हार किसी को भी स्वीकार नहीं होती / महावीर उत्तरांचली" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महावीर उत्तरांचली |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
छो
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
राह अगर मेरी दुशवार नहीं होती  
 
राह अगर मेरी दुशवार नहीं होती  
  
डर मत लह्रों से, आ पतवार उठा ले  
+
डर मत लहरों से, आ पतवार उठा ले  
 
बैठ किनारे, नैया पार नहीं होती  
 
बैठ किनारे, नैया पार नहीं होती  
  

04:48, 24 जुलाई 2023 के समय का अवतरण

हार किसी को भी स्वीकार नहीं होती
जीत मगर प्यारे हर बार नहीं होती

एक बिना दूजे का, अर्थ नहीं रहता
जीत कहाँ पाते, यदि हार नहीं होती

बैठा रहता मैं भी एक किनारे पर
राह अगर मेरी दुशवार नहीं होती

डर मत लहरों से, आ पतवार उठा ले
बैठ किनारे, नैया पार नहीं होती

खाकर रूखी-सूखी, चैन से सोते सब
इच्छाएं यदि लाख उधार नहीं होती