भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हाई / हरिवंशराय बच्चन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हा...)
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
}}
 
}}
  
 
+
{{KKCatKavita}}
 
हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हाई।
 
हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हाई।
  

11:27, 2 अक्टूबर 2009 का अवतरण

हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हाई।


आ उजेली रात कितनी बार भागी,

सो उजेली रात कितनी बार जागी,

पर छटा उसकी कभी ऐसी न छाई;

हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हाई।


चाँदनी तेरे बिना जलती रही है,

वह सदा संसार को छलती रही है,

आज ही अपनी तपन उसने मिटाई;

हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हाई।


आज तेरे हास में मैं भी नहाया,

आज अपना ताप मैंने भी मिटाया,

मुसकराया मैं, प्रकृति जब मुसकराई;

हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हाई।


ओ अँधेरे पाख, क्‍या मुझको डरता,

अब प्रणय की ज्‍योति के मैं गीत गाता,

प्राण में मेरे समाई यह जुन्‍हाई;

हास में तेरे नहाई यह जुन्‍हाई।