भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हुए जनाब में अब तक न मेरे हम गुस्ताख़ / मह लक़ा 'चंदा'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:36, 30 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मह लक़ा 'चंदा' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem>...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हुए जनाब में अब तक न मेरे हम गुस्ताख़
ख़ुदा के वास्ते हम से न हो सनम गुस्ताख़

छुपाया राज़-ए-मोहब्बत को दिल में पर हैहात
करे है नाम मेरा बद ये चश्म-ए-नम-गुस्ताख़

जो आवे जी में सो कह ले मैं हूँ वो ऐ प्यारे
रहूँ हज़ार हुज़ूरी में पर हूँ कम गुस्ताख़

कहा गले से लगा ले तू इल्तिफ़ात नहीं
कहे है तिस-पे मुझे क्यूँ तू दम-ब-दम गुस्ताख़

यही उम्मीद है ‘चंदा’ को ख़ूब-रूयों में
रखे हमेशा तेरा या अली करम गुस्ताख़