भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है तीर राम जी का मेरा हर एक नग़मा / अजय सहाब

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:55, 5 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय सहाब |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है तीर राम जी का ..मेरा हरेक नग़मा
गौतम के धीर जैसा ..मेरा हरेक नग़मा

सबके दुखों को पीकर ..पड़ने लगा है नीला
शिव के शरीर जैसा ..मेरा हरेक नग़मा

हर शब्द में घुला है ..दुनिया का दर्द जैसे
गंगा के नीर जैसा ..मेरा हरेक नग़मा

हर शब्द को चखा है ..लिखने से पहले मैंने
शबरी के बेर जैसा ..मेरा हरेक नग़मा

किसको इसे सुनाऊं ..सुनता है कौन आखिर
है दर्द उर्मिला का ..मेरा हरेक नग़मा

जिसने भी ज़ुल्म ढाया..बरसा है खूब उस पर
बजरंग की गदा सा ..मेरा हरेक नग़मा

इतने हैं बोझ ग़म के ..इसकी कमर झुकी है
लगता है मन्थरा सा ..मेरा हरेक नग़मा