भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर ख़ामोश रह कर अश्क पीना आ गया होता / अशोक रावत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 3 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक रावत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर ख़ामोश रह कर अश्क पीना आ गया होता,
तुम्हें भी सर उठा कर आज जीना आ गया होता.

उलझने में अगर तूफ़ान से देरी न की होती,
किनारे पर तुम्हारा भी सफ़ीना आ गया होता.

निडर हो कर जो अपनी राह पर चलते चले जाते,
तुम्हारी हर मुसीबत को पसीना आ गया होता.

अगर तुम छोड़ देते ख़्वाहिशों की जी हज़ूरी तो,
उसूलों से निभाने का करीना आ गया होता.

कसक को भूल जाते दर्द को मरहम बना लेते.
तुम्हें हर ज़ख़्म अपने आप सीना आ गया होता.

हमें भी क्या ज़रूरत थी कि हर पत्थर परखते हम,
निगाहों में अगर कोई नगीना आ गया होता.