भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर बीज बनकर जमीं में न दबते / ब्रह्मदेव शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 31 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रह्मदेव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर बीज बनकर जमीं में न दबते।
कहो फिर कहाँ से गुलों से महकते॥

हवायें हमें भी डराने चलीं थीं।
अगर खौफ खाते तो जिंदा न रहते॥

लगी को बुझाना ज़रूरी बहुत था।
मुहब्बत में वरना न जीते न मरते॥

जमाना हमें भूल जाता अगर हम।
किसी की न सुनते न अपनी ही कहते॥

सफर ये सुहाना-सुहाना न होता।
मिलन में बिछड़ते चलन में ठहरते॥

असर था वफ़ा का दुआ का नहीं तो।
कहीं तुम भटकते कहीं हम बहकते॥

कदम दर कदम लड़खड़ाये बहुत पर।
सँभल ही गये हम सँभलते सँभलते॥