भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अधूरा -पूरा / रजनी अनुरागी

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:00, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रजनी अनुरागी |संग्रह= बिना किसी भूमिका के }} <Poem> आ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदम का दिल ईव पर आया
वर्जित फल खाने को उसने
ईव को उकसाया
फल खाने पर ईव से बोला आदम
 प्रिये! प्यार तुम्हे करता हूँ करता बेहद
हूँ तुम्हारे बिना अधूरा
साथ तुम्हारा मिल जाए तो
हो जाए यह जीवन पूरा
 
ईव मुस्कुराई , उसके वह निकट आई
तन मन के मिलन पर भी
 आदम हो सका न पूरा
निकल गया वह अगली राह
रहा हमेशा आधा और अधूरा
 
ईव ने अपने को समझाया
अपने भीतर झाँका
और खुद को पूरा पाया