भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्धकार में, दीप जले तो, रौशन हो / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 15 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अन्धकार में, दीप जले तो, रौशन हो।
खुशियों से ही, भरा हमारा, आँगन हो।

सम्मानित कर, ट्रक से उसने, भेज दिया
आयोजक से फिर भी क्यों अपनापन हो।

पग-पग पर नित, हुई परीक्षा, सफल हुए
क्यों न हमारा, सबसे ज्यादा, दुश्मन हो।

मिलने को तो, मिल लेंगे हम, जाकर भी
पर मिलने को, उत्सुक उनका, चितवन हो।

करते हैं हम, यही कामना, ईश्वर से
फागुन जिनका, हो उनका ही, सावन हो।