भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी था बीच समंदर में अब किनारे पे है / शहरयार

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 23 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहरयार |अनुवादक= |संग्रह=सैरे-जहा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभी था बीच समंदर में अब किनारे पे है
ये सारा खेल, ये करतब तेरे इशारे पे है

बदन में कितना लहू है ये जांच करवा लो
बताना फिर कि जुनूँ कितना किस सहारे पे है

सियाह रात को ख़ातिर में लाये तो कैसे
ज़मीं हुई यर निगह कब से इक सितारे पे है

हवा का अगला क़दम आसमान पर होगा
मेरे वजूद का असबात इस नज़ारे पे है

मैं इस तरफ हूँ सरासीमा और बहुत ख़ामोश
मेरा सफ़ीना उधर दूसरे किनारे पे है।