भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आवो सखी आवो, आरती उतारो / रसूल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 1 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रसूल |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} Category:भोजपुरी भाषा <poem> आवो स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आवो सखी आवो, आरती उतारो
उमापति के, उमापति के, जगतपति के ।

अच्छत, चंदन, बेल के पाती,
घी पड़े धेनुगइया के ।
मिलीजुली-मिलीजुली आज रिझाओ ।
उमापति के, उमापति के, जगतपति के ।

भंग, धतूर के भोग लगावो,
बसहा बैल चढ़वइया के ।
आवो सखी आवो, आरती उतारो,
उमापति के, उमापति के, जगतपति के ।

कहत रसूल गले हार पेन्हाओ,
डमरू के बजवइया के ।
आवो सखी आवो, आरती उतारो,
उमापति के, उमापति के, जगतपति के ।