भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आसमाँ खोल दिया पैरों में राहें रख दीं / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर

Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:24, 15 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरेन्द्र सिंह काफ़िर |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमाँ खोल दिया पैरों में राहें रख दीं
फिर नशेमन पे उसी शख़्स ने शाख़ें रख दीं

जब कोई फ़िक्र जबीं पर हुई रक़्साँ मैं ने
ख़्वाब आँखों में रखे आँखों पे पलकें रख दीं

दरमियाँ ख़ामुशी पहले तो न आई थी मगर
बातों बातों में ही उस ने कई बातें रख दीं

उस ने जब तोड़ दिए सारे तअ'ल्लुक़ मुझ से
खींच कर सीने से फिर मैं ने भी साँसें रख दीं

मेरी तन्हाई से तंग आ के मिरे ही घर ने
आज थक-हार के दहलीज़ पे आँखें रख दीं