भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उदास औरतें / प्रतिभा किरण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:46, 20 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा किरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उदास औरतें
सूना आसमान देखने का
समय नहीं पातीं

अतीत में झाँकती हैं
तो छूट जाता है
हाथ से सूप

डगमगाती है पृथ्वी
लगते हैं
भूकम्प के झटके

उदास औरतें
जला लेतीं हैं जीभ
और निपोरती हैं दाँत

समय से पहले भागती हैं
समय से पहले पहुँचकर
साड़ी में फँसा लेती हैं कीलें

उनकी पलकें पत्थर सी भारी हैं
फिर भी बचा लेती हैं वे
पानी में बहती चीटियाँ

उदास औरतें समझ लेती हैं
पक्षियों का रुदन
और साथ रोती हैं

उदास औरतों को
सूने महल बुलाते हैं
पर वे उर्मिला नहीं बनती

वे स्वयं चुनती हैं
अपने ठिकाने
पर कहीं रुकती नहीं

उदास औरतों को
लिखी गई चिट्ठियाँ इसीलिए
उन तक कभी पहुँचती नहीं