भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसके बदन की ख़ुशबू / शिव रावल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 3 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव रावल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसके बदन की ख़ुशबू चुरा लाए थे हम
तिशनगी सताए तो ख़्वाबों-ख़्यालों को महकाने के काम आती है

घर के दर-ओ-दीवारों के दरमियाँ ही गुम जाता हूँ मैं अक़्सर
उन हालातों में ये मुझे ढूँढ लाने के काम आती है

मुद्दतों जैसे लगने लगते हैं जब यह दिन-रात कभी तुम बिन
बेखुदी की उस सूरत में ये तसव्वुर के चराग़ जलाने के काम आती है

 कभी-कभी आसपास में मौजूद सब रिश्ते चुभने लगते हैं काँटों की तरह
तेरी ख़ुशबू खिले फूलों की महक-सी मुरझाए दिल को बहलाने के काम आती है