भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक मुश्किल किताब जैसी थी / विकास जोशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:06, 18 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=विकास जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक मुश्किल किताब जैसी थी
ज़िन्दगी इक अज़ाब जैसी थी

हमको तो ख़ार ही मिले लेकिन
ये सुना था गुलाब जैसी थी

घूँट दर घूँट पी तो ये जाना
एक कड़वी शराब जैसी थी

आई हिस्से में जो यतीमों के
वो तो खानाखराब जैसी थी

उम्र भर हम सहेजते थे जिसे
एक ख़स्ता किताब जैसी थी

कोई ताबीर ही न हो जिसकी
इक अधूरे से ख्व़ाब जैसी थी

है शिकस्ता सी आज ये लेकिन
बचपने में नवाब जैसी थी

तुमने देखी नहीं जवानी में
ज़िन्दगी आफ़ताब जैसी थी