भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

औघड़-मठ में कुबेर / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:51, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पर्वत रोया, गंगा रोई, जंगल रोया, और
सर को पटक-पटक के रोया घन भी ऊपर-ऊपर
बहती थीं चट्टानें ऐसी; मृत्यु लुढ़कती भू पर
महाकाल के खुले हुए मुँह में सब ही थे कौर ।

लाशों का साम्राज्य बिछा है नीचे-ऊपर, जल में
मंदिर की दीवारें ऐसी, ज्यों, गरीब का घर हो
स्वर्गारोहण के पथ पर ज्यों, फैला नरक-विवर हो
देवलोक का भाग्य सो गया नभ के उथल-पुथल में।

पर्वत का सौदागर इसमें बच निकला है फिर से
नदियों के चुप-मौन महाजन, जंगल के व्यापारी
वैतरणी के बीच डूबने की किसकी है बारी
काँप उठे गिरि-वन-बादल ही, जाने कहाँ किधर से ।

औघड़ शिव के मठ में जब तक है कुबेर का डेरा
शनि का चलता और रहेगा इसी तरह से फेरा ।