भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहीं दूर न जा / पाब्लो नेरूदा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:34, 27 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |अनुवादक=भावना मिश...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
कहीं दूर न जाना, एक दिन के लिए भी नहीं, क्योंकि
क्योंकि -- इसे कह पाना मैं शायद नहीं जानता
पर कितना तवील होता है एक दिन और फिर
मैं तुम्हारी राह देखता रहूँगा,
जैसे किसी सूने स्टेशन में खड़ा,
रस्ता देखता रहूँ उन रेलगाड़ियों का
जो खड़ी हों कहीं और ही
आँखें मूंदें, ऊँघती-सी ।

मुझे छोड़ के न जाना, एक वक्फ़े को भी नहीं,
क्योंकि गर तुम गई तो एक साथ दौड़ पड़ेंगी दर्द की नन्हीं बूँदें,
ठिकाने की खोज में भटकता धुआँ कर लेगा घर मुझमें
और घुट के रह जाएगा बेचैन दिल मेरा ।

काश ! सागर-तट पर दिखता तेरा साया कभी न घुले
कभी न हिलें इस वीरान दूरी में तुम्हारी पलकें .
एक लमहे को भी तुम मुझे छोड़ कर न जाना.. जानां
क्योंकि, उस एक पल में इतनी दूर तुम हो जाओगी
कि भटक जाऊँगा मैं इस कायनात की भूलभुलैया में
पूछता फिरूँगा ..

कि क्या तुम लौट कर आओगी ?
या छोड़ जाओगी मुझे..
मौत का मुन्तज़िर करके ?

भावना मिश्र द्वारा अँग्रेज़ी से अनूदित